दोस्तों , कभी सोचा था आप! एक ऐसी बाइक जो चले पेट्रोल पर भी और CNG पर भी? ये सपना अब हकीकत बन गया है। बजाज ऑटो ने हाल ही में भारत में दुनिया की पहली CNG बाइक – Bajaj Freedom 125 को लॉन्च किया है। और सबसे अच्छी बात ये हैं की आप पर्यावरण के लिए भी अपना योगदान देंगे, और आज के इस ग्लोबल worming के कारन ये बहुत जरुरी हैं। CNG एक स्वच्छ, अधिक environment friendly ईंधन स्रोत है जो पारंपरिक गैसोलीन की तुलना में कम emissions करता है। इसलिए, आप यह जानते हुए भी अपने आप खुस हो सकते हैं की आप वायु प्रदूषण में योगदान नहीं दे रहे हैं। Bajaj Freedom 125 अलग अलग 3 variants के साथ आती हैं – Freedom 125 NG04 Disc LED, Freedom 125 NG04 Drum LED, Freedom 125 NG04 Drum. इस बाइक का शक्तिशाली इंजन और आधुनिक फीचर्स आपको रोमांचित करने के लिए तैयार है।
Bajaj Freedom 125 के फीचर्स
इस बाइक के रियर wheel 16 inch का हैं। इस गाड़ी मैं Wide handlebar के साथ एक अच्छे खासे लम्बा सीट भी हैं जो ज्यादा seating स्पेस प्रोवाइड करता हैं। तो दो लोग कुछ सामान के साथ आरामसे इस बाइक मैं सफर कर सकता हैं। LED हेड लैंप के साथ ही इस बाइके मैं हैं Fully digital speedometer. इस बाइक मैं आपको देखने को मिल जायेगा bluetooth connectivity तो आरामसे आपको कॉल अलर्टस मिल जायेगा। Protective Trellis Frame के साथ इस बाइक मैं Fork Sleeves protector भी हैं , जो फ्रंट लुक को बहुत ही शानदार बनता हैं और डस्ट से भी प्रोटेक्ट करता हैं।
Bajaj Freedom 125 के इंजन
बाजाज की new सीएनजी बाइक भारतीय ऑटोमोटिव बाजार में एक क्रांति लाने वाली है। इस बाइक में ईको-फ्रेंडली सीएनजी फ्यूल विकल्प है, जो न केवल पर्यावरण के अनुकूल है बल्कि आपके ईंधन खर्च को भी कम करने में मदद करेगा। ये बाइक 125cc , 4 Stroke, Air cooled इंजन के साथ आती है। इसे आप या तो रेगुलर पेट्रोल पर चला सकते हैं या फिर CNG किट के सहारे सीएनजी पर। इस बाइक मैं 2 lit. पेट्रोल टैंक और 2 KG CNG सिलिंडर हैं। इस का cng इंजन 8000 rpm पर 9.5 ps का पावर और 5000 rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क बनता हैं। Freedom 125 के एक जबरदस्त फीचर्स हैं इसका seamless fuel-switching mechanism. राइडर्स बिना बाइक रोके, सिर्फ एक switch को घुमाकर सीएनजी और पेट्रोल के बीच एक्सचेंज कर सकते हैं। मतलब सुबह ऑफिस जाना है तो CNG भर लीजिये, और लंबी राइड करनी है तो पेट्रोल डाल लीजिये. ये अब आपकी मर्जी!
Bajaj Freedom 125 के माइलेज
अब सवाल ये आता है कि ये बाइक कितनी चलेगी। ये गाड़ी CNG पर ये 100 किलोमीटर प्रति किलो ग्राम देती है। वहीं, पेट्रोल पर माइलेज 65 किलोमीटर प्रति लीटर है. यानी कुल मिलाकर आप एक बार फुल टैंक CNG और पेट्रोल लेकर करीब 330 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकते हैं, जो की बढ़िया हैं। आप अपने राइडिंग cost को बजाज फ्रीडम 125 के साथ 50% तक का घटा सकते हैं। सीएनजी saving कैलकुलेटर के साथ आप चेक करें कि आप कितना घटा पाएंगे। सीएनजी फ्यूल के साथ इस बाइक का टॉप स्पीड है 90.5 किलोमीटर और पेट्रोल में इस बाइक का टॉप स्पीड है 93.4 किलोमीटर प्रति घंटा।
इस तरीके के और भी दूसरे न्यूज़ जानने के लिए हमारे वेबसाइट विजिट करते रहिए। Quick अपडेट पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज को जरूर follow करें।