Hero XPulse 200 4V : एडवेंचर के लिए बेस्ट है हीरो का यह बाइक, 50 किलोमीटर तक का माइलेज, आपका दिल छू लेगा

hero xpulse 200 4v, bike

Hero XPulse 200 4V: हर किसी का सपना होता है अपने बाइक पे चरके दोस्तों के साथ घूमने जाना। खास करके young बैचलर्स जो हमेशा 4-5 दोस्तों के साथ एक बाइक tour में जाना चाहते हैं। अगर आप भी एक अच्छा adventure बाइक के खोज में है तो Hero XPulse 200 4V आपका दिल छू लेगा।

Dashing लुक के साथ-साथ इस बाइक पर बहुत सारे अच्छे फीचर्स भी है। इस बाइक का खासियत यह है कि यह बाइक में ऑन रोड और ऑफ लोड दोनों एबिलिटीज मौजूद है। तो एडवेंचर के लिए हो या फिर डेली लाइफ में दोनों में आप इस बाइक को use कर पाएंगे।

बाइक के फीचर्स

Hero XPulse 200 4V में आपको मिल रहा है LED Headlamp. इसके अलावा इस बाइक में आपको मिल जाएगा bluetooth connectivity. ब्लूटूथ के हेल्प से आप बहुत आसानी से अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर पाएंगे।

इस बाइक में एक और कमल का फीचर देखने को मिलता है जो की है turn by turn नेवीगेशन

इस बाइक में fuel tank capacity 13 lit. का है।

इंजन पावर

Hero XPulse 200 4V में आपको मिल जाता है 199.6 सीसी, सिंगल सिलेंडर और एयर कूल्ड जबरदस्त इंजन।
199.6 सीसी का इंजन बहुत ही जबरदस्त है और यह 8500 rpm पर 18.9 bhp पावर और 6500 rpm पर 17.35 Nm का टॉर्क बनता है।

माइलेज

अगर आप इसके ऑयल कंजप्शन के बारे में सोच रहे हो तो उसके लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। लंबे सफर में यह गाड़ी आपको कोई तकलीफ नहीं देगी क्योंकि आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक के माइलेज इस बाइक में मिल सकता है।

Available कलर

अगर आप बाइक लेने से पहले अपना मनपसंद कॉलर चुनना चाहते हैं तो हीरो के ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक इस बाइक के चार अलग अलग कलर मार्केट में अवेलेबल है। आप इन चार अलग-अलग रंगों में से आपको जो पसंद हैं वो आप ले सकते हैं.

  1. Matte Nexus Blue
  2. Black Sports Red
  3. Techno Blue
  4. Rally Edition White ( ये सिर्फ प्रो वेरिएंट में उपलब्ध हैं )

इसकी कीमत

India में अलग-अलग जगह पर इसका कीमत अलग-अलग हो सकते हैं फिर भी भारतीय बाजार में Hero XPulse 200 4V का average कीमत 1.5 लाख – 1.60 लाख के बीच से शुरू होता है।

इस तरीके के और भी दूसरे न्यूज़ जानने के लिए हमारे वेबसाइट विजिट करते रहिए। Quick अपडेट पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज को जरूर follow करें।

Leave a Comment