क्या आप अपने बजट के अंदर एक अच्छा बाइक खरीदना चाहते हो, और ढूंढ ढूंढ कर परेशान हो गए हो, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। सोचिए एक ऐसा बाइक जो आपके यहां से वहां तक पाहुंचा ही देगा, साथ ही साथ आपको हर राइड में एक रोमांच का अहसास कराएगा। बजट के अंदर ऐसा ही एक बाइक है हीरो का Xtreme 125R. इस बाइक के sharp lines and edgy curves इस बाइक को और दूसरे नॉर्मल बाइक की तुलना में और भी ज्यादा स्टाइलिश बना देता है ।
LED हेडलैंप और टेल लैंप
इस बाइक में headlamp और tail lamp दोनों ही LED है। एलइडी हेडलैंप के साथ बहुत ही सुरक्षित तरीके से आप सफर कर सकते हैं चाहे वह दिन हो या रात।
और एलईडी टेल लैंप के बारे में क्या कहा जाए! यह तो अपना काम करती है साथ ही साथ इसकी खूबसूरती हर किसी को इसकी तरफ देखने पर मजबूर करता है।
Hero Xtreme 125R का इंजन
बाइक लेने से पहले सबसे ज्यादा जरूरी चीज जो आपको देखनी चाहिए वह है बाइक का इंजन कैसा है। इस बाइक में आपको कीमत के अनुसार बहुत ही अच्छा 125 सीसी की Air cooled 4 stroke, sprint-EBT इंजन मिल जाता है। इंजन का कैपेसिटी बहुत ही अच्छा है और यह बाइक 5.9 सेकंड के अंदर 0 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक का स्पीड हासिल कर सकता है। इसका इंजन 8250 rpm पर 11.4 बीएचपी पावर और 6500 prm पर 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।
Safty
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इस बाइक में बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक पर front disc brakes (276mm) और anti-lock braking system मौजूद है। इस के सहायता से आप बहुत ही आसानी से और आत्मविश्वास के साथ रुक सकते हैं।
इसके अलावा भी इस बाइक पर Hazard lamps मौजूद है जो आपको safe रखने में सहायता करेगा।
Hero Xtreme 125R का माइलेज
बाइक लेने से पहले हर मिडिल क्लास फैमिली का एक ही चिंता होता है कि इसका माइलेज कितना होगा! लेकिन यह गाड़ी आपको निराश नहीं करेगा।
इसके ऑफिशल वेबसाइट के मुताबिक यह bike का fuel efficiency है 66 किलोमीटर प्रति लीटर जो की बहुत ही अच्छा है।
Hero Xtreme 125R का वेरिएंट्स एंड कलर्स
यह बाइक तीन अलग-अलग कलर में मौजूद है और इसका दो वेरिएंट है। तो आप आपका मनपसंद कॉलर और वेरिएंट लेने से पहले जरूर चेक कर ले।
- Firestorm Red
- Cobalt Blue
- Stallion Black
Hero Xtreme 125R का कीमत
भारत के अलग-अलग राज्यों में इस बाइक का कीमत अलग-अलग हो सकते हैं but इसका एवरेज कीमत 95000 से शुरू होता है।
इस तरीके के और भी दूसरे न्यूज़ जानने के लिए हमारे वेबसाइट विजिट करते रहिए। Quick अपडेट पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज को जरूर follow करें।