Honda Hornet 2.0 बहुत सारे अच्छे फीचर्स के साथ पूरी तरह से यह छा गई है मार्केट में,जबरदस्त माइलेज भी है

अब के दौड़ में हर कोई गाड़ी खरीदने से पहले जरूर गाड़ी कैसा दिखता है, इसी बारे में सोच के बहुत सारे दिन बिता देता है। अगर आप एक बहुत ही अच्छी स्टाइलिश गुड लुकिंग बाइक के तलाश में हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। न्यू Honda Hornet 2.0 दिखने में काफी ज्यादा स्टाइलिस्ट है। कई सारे नए फीचर्स इस बाइक में मौजूद है। बहुत सारे अच्छे अच्छे फीचर्स के साथ यह गाड़ी बहुत ही ज्यादा गुड लुकिंग होने के कारण young लड़कों में इसका craze बहुत ही ज्यादा छा गया है। बाइक के परफॉर्मेंस हो या कंफर्ट, दोनों में माहिर है यह गाड़ी। Honda Hornet 2.0 बाइक के बारे में और भी अच्छे से आप जान पाएंगे पढ़ते रहिए . . .

Honda Hornet 2.0 के फीचर्स

इस बाइक में काफी सारे अमेजिंग फीचर है जो आपको बहुत पसंद आएगा। इस गाड़ी मैं आपको देखने को मिल जाएगा Automatic Headlight On और Hazard Warning Indicator. ए Hazard Warning Indicator इमरजेंसी के वक्त रास्ते में चलने वाले दूसरे साथियों को अलर्ट कर देगा जो की आपके सेफ्टी के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

Honda Hornet 2.0 के टायर भी बहुत ही खास है क्योंकि यह गाड़ी में आपको ट्यूबलेस टायर देखने को मिल जाएगा। 17 इंच का ट्यूबलेस टायर्स सफर में बहुत ही अच्छा अनुभव और साथ ही साथ स्टेबिलिटी भी देता है। अगर आप दोस्तों के साथ Honda Hornet 2.0 बाइक पे नेशनल हाईवे से जा रहे हो या फिर सिटी के अंदर छोटे रास्ते से, यह बहुत ही अच्छे से आपके राइड को मजेदार बना देगा।

Honda Hornet 2.0 अपने upside डाउन फ्रॉक (उसद) के साथ सबसे अलग है और इसके पीछे जो mono-shock absorber है वह गाड़ी को बहुत ही स्मूथ चलने में हेल्प करता है।

Honda Hornet 2.0 के इंजन पावर

होंडा के गाड़ी में हमेशा से बेहतरीन इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।  यह बाइक 5 गियर के साथ मार्किट में उपलब्ध  हैं। इस गाड़ी में भी 4 stroke, SI, 184.40 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जोकि बहुत ही अच्छा है।

184 सीसी इंजन से बहुत ही अच्छा सफर तो बनेगा ही और इसके मदद से 8500 rpm  पर 12.7 kw का पावर साथी साथ 6000 rpm  पर 15.9 Nm का टॉक बनता है. और साथ ही साथ गाड़ी स्टार्ट करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी की भी इस गाड़ी में दिया गया है सेल्फ स्टार्ट का फैसिलिटी।

Honda Hornet 2.0 के माइलेज

माइलेज के मामले में भी Honda Hornet 2.0 बहुत ही अच्छा है। इस गाड़ी में 12 लीटर का टैंक कैपेसिटी है और यह गाड़ी लगभग 40 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है, जो अच्छे स्टाइलिश लुकिंग बाइक के लिए यह माइलेज काफी अच्छा है।

Honda Hornet 2.0 के अवेलेबल कलर्स

Honda Hornet 2.0 4 अलग अलग कलर के साथ मार्किट मैं मजूद हैं। तो खरीद ने से पहले जरूर अपना मनपसंद कलर का चुनाव करे। ये चार कलर निम्नलिखित हैं।

  1. Matte Axis Grey Metallic
  2. Matte Marvel Blue Metallic
  3. Matte Sangria Red Metallic
  4. Pearl Igneous Black

इस तरीके के और भी दूसरे न्यूज़ जानने के लिए हमारे वेबसाइट विजिट करते रहिए। Quick अपडेट पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज को जरूर follow करें।

Leave a Comment